Youth Red-Cross

Major Topics

WORLD AIDS DAY 2025

Activity

शासकीय लाल चक्रधर शाहस्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी में प्राचार्य डा के आर मंडावी केमार्गदर्शन में रेड रिबन क्लब और यूथ रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा विश्व एड्स दिवसके अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय स्कूली बच्चों कोआमंत्रित किया गया था और रंगोली, पोस्टर, मेहंदी, नारा लेखन, कविता, निबंध प्रतियोगिता के माध्यमसे एड्स के प्रति जागरूकता एवं महाविद्यालय के छात्रों के लिए एड्स विषय परवीडियो/रील मेकिंग, पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पी एम श्रीस्वामी आत्मानंद हाई स्कूल, गायत्री विद्यापीठ, और शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राएं शामिल हुए थे।जिसमें पोस्टर में प्रथम स्थान इस्मीत कौर भाटिया (गायत्री विद्या पीठ) द्वितीयस्थान गितेश मंडावी (शास. बालक उ. मा. शाला) रंगोली में प्रथम अंकिता नेताम (पी.एम. श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल) द्वितीय अंजली एवं साथी (गायत्री विद्या पीठ)कविता में प्रथम खेमचंद (शास. बा. उ. मा. शाला) द्वितीय लालचंद (शास. बा. उ. मा.शाला) मेहंदी में प्रथम कुमुदनी नरेटी (पी. एम. श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल)द्वितीय योगिता मेश्राम (पी. एम. श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल) निबंध में प्रथमओमेश्वरी सिन्हा (गायत्री विद्या पीठ) द्वितीय विकास पटेल (शास. बा. उ. मा. शाला)नारा लेखन में प्रथम धनेश्वर (शास. बा. उ. मा. शाला) द्वितीय चिराग (शास. बा. उ.मा. शाला) ने स्थान प्राप्त किया। एड्स के प्रति जागरूक करने के लिये महाविद्यालयके सभी छात्रों द्वारा पूरे नगर में रैली निकाली गई। कार्यक्रम का शुरुवातक्रिएटिव यूथ फाउंडेशन के मेम्बर के द्वारा सरस्वती वंदना एवं राजकीय गीत केमाध्यम से किया गया। और वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक श्री जे आर परतेती द्वारा एड्सपीड़ित परिवारों को मानसिक रूप से प्रोत्साहित व सही जानकारी प्रदान करने के बारेमे बताया। रेड क्रॉस प्रभारी पंकज कुमार ने अंबागढ़ चौकी ब्लॉक पर पीड़ित मरीजोंकी जानकारी दी एवं कारण एवं बचाव पर चर्चा किए। छात्रों द्वारा बनाया गया वीडियोऔर रील कार्यक्रम में चलाया गया जिसमें प्रिंसी प्रथम एवं खुशी, भूपेंद्र, और स्वाती ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को और रोचक बनाने केलिए क्रिएटिव यूथ फाउंडेशन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व बाल मेला का आयोजन भीकिया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के पकवान, व्यंजन बनाया गया था। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सालिया और महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक डॉ एन के कुर्रे, ए एल चंद्रभाष, ओ पी राणा, डॉ मेमन साहू अंजली कुंजाम, डी के बंजारे, एस के देवांगन, चंद्रेश सर, सुमित्रा सोनवानी, डॉ मोरध्वज सोनवानी व सभी अतिथि व्याख्याता उपस्थित थे।