Hindi

शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय अं. चौकी एवं महाविद्यालय के हिन्दी विभाग की स्थापना 01 जुलाई 1970 को स्नातक कला एवं विज्ञान संकाय से प्रारंभ हुई। महाविद्यालय का शासकीयकरण 25 जुलाई 1973 को हुई। हिन्दी विस्तार के क्षेत्र में इस महाविद्यालय में स्नातकोत्तर हिन्दी (नियमित) का संचालन 05 अक्टूबर 1984 से हुई एवं वाणिज्य संकाय का संचालन 05 सितम्बर 2011 को आरंभ हुई।

वर्तमान में इस महाविद्यालय में हिन्दी विभाग में 01 नियमित सहायक प्राध्यापक एवं 02 अतिथि सहायक प्राध्यापक कार्यरत हैं। महाविद्यालय में अध्ययनरत कुल विद्यार्थियों की दर्ज संख्या निम्नानुसार है :-

क्र.

कक्षा एवं विषय

विद्यार्थियों की दर्ज संख्या

1

बी. ए. भाग-1, 2, 3 (हिन्दी भाषा)

350+350+325 = 925

बी. ए. भाग-1, 2, 3 (हिन्दी साहित्य)

321+319+286 = 926

2

बी. एस-सी. भाग-1, 2, 3 (हिन्दी भाषा)

182+182+149 = 513

3

बी. कॉम. भाग-1, 2, 3 (हिन्दी भाषा)

26+23+24 = 73

4

एम. ए. हिन्दी (पूर्व एवं अंतिम)

30+27 = 57

योग = 1794